टीम लखनऊ की शान ने की आग पीड़ितों की मदद
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 March, 2021 19:26
- 1347

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
टीम लखनऊ की शान ने की आग पीड़ितों की मदद
लखनऊ । विगत दिनों अलीगंज के अहिबर्नपुर इलाके के स्लम बस्ती में आग लग गई थी।
आग ने करीब 60 घर को जला दिया था जो झोपड़ी थी।
लखनऊ की कई संस्थाओं ने भरपूर मदद की आग पीड़ितों की। कई समाजसेवी भी आये जिन्होंने हर प्रकार से उन पीड़ितों की मदद की।
उन्ही सबसे प्रेरणा लेते हुए आज लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप ने भी बहुत छोटी सी मदद की।
अग्निकांड पीड़ित घर के हर सदस्य को,रस्क के दो/तीन पैकेट्स,बड़े साइज का मीठा बन दो दो पीस,एक पैकेट बिस्कुट,एक पैकेट नमकीन एवं बच्चो को जी भर के क्रीम रोल खाने को दिया गया।
मदद करने का कोई पैमाना नहीं होता है, ये बहुत छोटी सी मदद है,किंतु कोशिश है की ऐसे मौकों पर और मदद की जा सके। इस तरह की की गई छोटी-छोटी मदद ही पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लाती है।
इसमे अजंली पांडे,सुमन पांडेय,राजकुमार मौर्य,मोहित सिंह एवं बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने सेवा की।
वितरण के दौरान तहसीलदार सदर अमित त्रिपाठी से पीड़ितों की मदद को निवेदन किया गया जिसमें उन्होंने बताया की प्रशासन की ओर से पीड़ितों के खातों में कुछ राशि भेजे जाने की योजना है एवं अन्य माध्यमों से उनकी मदद की जाएगी।
Comments