तीन उद्योगपति चला रहे हैं पूरा देश-सतीश चंद्र मिश्रा

तीन उद्योगपति चला रहे हैं पूरा देश-सतीश चंद्र मिश्रा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


तीन उद्योगपति चला रहे हैं पूरा देश-सतीश चंद्र मिश्रा


 बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आनंद आश्रम, रानीगंज में और रायबरेली जनपद के सूर्या होटल, सिविल लाइंस, प्रबुद्ध विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विचार गोष्ठी में सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुखिया और उनकी सरकार के आला अधिकारी किसी फिल्म डायरेक्टर से कम नहीं है।

 क्योंकि जिस तरीके से उनकी सरकार पुलिस मुठभेड़ और इंकाउंटर की स्क्रिप्ट लिखती हैं,वो कोई डायरेक्टर ही कर सकता है। 


 जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश उद्योगपतियों के भरोसे चल रहा है। पेट्रोल और डीजल जो आज 100-110 रूपये में बिक रहा है इसका रेट निर्धारित करने वाले तीन उद्योगपति हैं,वहीं पूरा देश भी चला रहे हैं। 

सरकार की प्राइवेटाइजेशन की नीति के कारण मंहगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारों को नौकरियां नहीं मिल रही है। 

नौकरियाँ देने के बजाय इस सरकार ने नौकरियां लेने का कार्य किया है।

 देश प्रदेश में सिर्फ कुछ गिनी चुनी कम्पनियाँ काम कर रही हैं बाकी बड़ी-बड़ी सरकारी और प्राइवेट कंपनियां बंद हुई जा रही हैं।

 खुद को किसानों का बहुत बड़ा मसीहा समझने वाले लोग ही किसानों की बातों को नहीं सुन रहे हैं। 

किसान आंदोलन में 500  से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं अगर किसान अपना हक मांगते हैं,

तो उनको लाठी डंडा से मारकर, पानी की बौछार से भगाया जाता है।

 बहुजन समाज सरकार में 17 नए जिले बनाए गए ताकि उनका अच्छे से विकास हो सके लेकिन सत्ताधारी पार्टी ने उनका नाम बदलने व जिलों को खत्म करने का काम किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *