देवखरपुर में आयोजित हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत समारोह कार्यक्रम, टेवां में किया रुद्राभिषेक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 August, 2021 10:14
- 1528

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 06/08/2021
रवि कांत साहू , ब्यूरो
देवखरपुर में आयोजित हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत समारोह कार्यक्रम, टेवां में किया रुद्राभिषेक
कौशाम्बी। कौशाम्बी जनपद के सिराथू विकास खण्ड के देवखरपुर ग्राम पंचायत में जनपद की नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत स्वागत समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना ।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर का देवखरपुर ग्राम सभा के लोगो ने एक कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया । कार्यक्रम में सिराथू ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य सहित भाजपा कार्यकर्ता व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। स्वागत समारोह के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांव के लोगो की समस्याओं के बारे में जाना ।
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने गांव में 50 लाख की परियोजना से गौशाला का निर्माण व देवखरपुर गांव से लेकर शिव मंदिर को जोड़ने वाला मार्ग का निर्माण कार्य कराए जाने की घोषणा की । उनके द्वारा गांव के लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया साथ ही उन्होने कहा कि आप लोगो ने जो स्नेह प्यार व भरोसा जताया है उस पर मै पूरी लगन के साथ कार्य करूगी । सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आप सभी को मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र की समस्याओं को हम तक पहुचने का कार्य करें । जिससे लोगो के समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए एक नही लाखो योजनाए संचालित किया है । इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने गांव के लोगो को धन्यवाद् ज्ञाापित किया है। कार्यक्रम में आये हुए अन्य अतिथियों ने अपनी-अपनी बातें रखी है। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सोनकर पूर्व प्रमुख ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 लवकुश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अजय पांडेय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश सिंह, राजू पांडेय, भाजपा नेता उमेश, क्षेत्र के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य, बूथ अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष उपस्थित रहें है।
स्वागत समारोह के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष टेवां में शिव लखन केशरवानी के यहॉ पहुॅचकर रूद्रभिषेक में शामिल हुई और वहॉ उन्होने रूद्राभिषेक हवन किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के लोगो को स्वास्थ्य व कुशलता के लिए भगवान् शिव से प्रार्थना किया है। उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया है। साथ ही क्षेत्र का भ्रमण किया है।
Comments