ब्लाक प्रमुख पद के लिये बीजेपी व काग्रेस के प्रत्याशियों के बीच होगा सीधा मुकाबला

ब्लाक प्रमुख पद के लिये बीजेपी व काग्रेस के प्रत्याशियों के बीच होगा सीधा मुकाबला

प्रकाश प्रभाव न्यूज

 ब्यूरो इसराफील खान


ब्लाक प्रमुख पद के लिये बीजेपी व काग्रेस के प्रत्याशियों के बीच होगा सीधा मुकाबला


अमेठी/तिलोई ब्लाक प्रमुख पद के लिये भाजपा से समर्थित प्रत्याशी अर्चना सिंह पत्नी कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना सिंह व पूजा सिंह पत्नी जयप्रकाश सिंह के नामांकन करने के बाद शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा नहीं उठाया है जिससे यह तय हो गया है कि दोनों प्रत्याशियों के बीच प्रमुख पद के लिए सीधा मुकाबला रहेगा।

चुनाव के लिये अब सीधे दोनों प्रत्याशियों के बीच टक्कर होगी।मुकाबला सीधे 2 प्रत्याशियों के बीच होने के चलते जहाँ कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी है वहीं अब ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव रोचक एवं दिलचस्प हो गया है।

विकासखंड में कुल 77 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं जिन्हें अपने अपने पसंद के ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशियों को मतदान करना है।जीत का सेहरा किसके सर सजेगा और किसके हाथ मायूसी लगेगी यह तो मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा।

मतदान व सुरक्षा को लेकर तिलोई ब्लॉक मुख्यालय पर सहायक निर्वाचन अधिकारी उप जिलाधिकारी तिलोई योगेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह व खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र श्रीवास्तव मतदान स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और सुरक्षा के तहत दिशा निर्देश दिए ताकि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *