पुलिस ने पढ़ाया यातायात नियमावली अनुपालन का पाठ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 July, 2021 09:32
- 590

पी पी एन न्यूज
पुलिस ने पढ़ाया यातायात नियमावली अनुपालन का पाठ
(कमलेन्द्र सिंह)
23.07.2021, फतेहपुर।
यातायात सप्ताह के दूसरे दिन लोगों को यातायात नियमावली के प्रति जागरूक करने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर संजय सिंह ने शुक्रवार को नगर के ज्वालागंज बस स्टैण्ड, गाजीपुर बस स्टैण्ड पर संगोष्ठी का आयोजन कर बस चालकों, परिचालकों समेत ऑटो व ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमावली की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया। व यातायात सम्बन्धित पम्पलेट वितरण किया।
वहीं राधानगर चौराहे पर दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट व तीन सवारी न चलने के साथ चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की नसीहत देते हुए यातायात नियमावली लिखित पम्पलेट वितरित किये।
Comments