उपनिरीक्षक ने बीमारी से ग्रसित होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 March, 2021 11:33
- 1810

ppn news
लखनऊ
04.03.2021
उपनिरीक्षक ने बीमारी से ग्रसित होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधान सभा के बाहर विधान सभा सत्र की डियूटी मे तैनात 53 वर्षीय उपनिरीक्षक ने गुरूवार की दोपहर अति सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र हज़रतगंज मे स्थित विधान सभा के गेट नम्बर 7 के पास वाहन पार्किग मे अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। विधान सभा के पास दरोगा द्वारा खुद को गोली मार कर आत्महत्या किए जाने की सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर मौके पर पहुॅचे ।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अनुसार आत्महत्या करने वाले उपनिरीक्षक की जेब से माननीय मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित सुसाईट नोट मिला है जिसमे उन्होने लिखा है कि वो बीमार है उनके बाद उनके बच्चो का खयाल रख्खा जाए। गोली मार कर आत्महत्या करने वाले उप निरीक्षक निर्मल कुमार चैबे मूल रूप से चोलापुर वाराणसी के रहने वाले है और वो अपने परिवार के साथ लखनऊ के चिन्हट क्षेत्र मे रहते थे।
उपनिरीक्षक की जेब से मिले सुसाईड नोट के अनुसार वो किसी बीमारी से ग्रसित थे लेकिन बीमारी से ग्रसित होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया वो भी विधान सभा सत्र की डियूटी के दौरान विधान सभा के पास ये अपने आप मे बड़ी बात है। विधान सभा के पास पार्किग मे वर्दीधारी दरोगा द्वारा गोली मार कर आत्महत्या किए जाने की खबर के बाद पुलिस महकमे मे भी हड़कम्प मच गया हालाकि इस खबर के बाद पुलिस महकमे मे शोक की लहर भी दौड़ गई ।
हालाकि दरोगा की जेब से मिले सुसाईड नोट की जाॅच के बाद ही ये स्पष्ट होगा कि सुसाईड नोट मे लिखी गई आत्महत्या की वजह कहा तक सही है लेकिन दरोगा द्वारा डियूटी के दौरान गोली मार कर आत्महत्या करना ये सवाल भी खड़े कर रहा है कि पुलिस कर्मियो मे तनाव की मात्रा मौजूद है अगर आत्महत्या करने वाला दरोगा बीमार था तो क्या उसे छुटटी नही मिल रही थी या मामला कुछ और है। बाहरहाल मामला कुछ भी हो लेकिन दरोगा द्वारा डियूटी के दौरान आत्महत्या किए जाने की घटना दुखद है।
Comments