विकास के नाम पर तीसरी बार प्रधान बने शिव पूजन यादव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 May, 2021 10:55
- 1390

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मई-07-05-2021
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
विकास के नाम पर तीसरी बार प्रधान बने शिव पूजन यादव
कौशाम्बी । कौशाम्बी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसम इनाम के शिव पूजन यादव तीसरी बार ग्राम प्रधान पद की हुई जीत मिली जानकारी के अनुसार शिव पूजन यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंजली निषाद पत्नी गुलाब निषाद को 190 मतो से हराया । शिव पूजन यादव ने कहा कि यह जीत जनता की आवाज एवम् बिस्वास की जीत है इस पर
खरा उतरना हमारा पहला कर्तव्य है।गांव के सभी जनता जनार्दन मतदाताओं को । और अपने घरों पर आने जाने वाले लोगो को मिठाई खिलाई । पांच साल विकास व सम्मान का वादा निभाऊंगा।
Comments