गंगा समग्र कमेटी द्वारा आर्य समाज भवन में किया गया वृक्षारोपण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 June, 2021 09:26
- 1303

पी पी एन न्यूज
गंगा समग्र कमेटी द्वारा आर्य समाज भवन में किया गया वृक्षारोपण
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
आवाम को शुद्ध प्राण वायु प्रदत्त कराए जाने के उद्देश्य से गंगा समग्र कमेटी पदाधिकारियो द्वारा शहर के पनी मुहल्ले स्थित आर्य समाज भवन में व्रहद्र रूप से वृक्षारोपण किया गया। जिसमें पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग एक दर्जन बहुउपयोगी वृक्षों का रोपण किया गया।
इस दौरान गंगा समग्र जिला संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन काल मे अधिक से अधिक व्रक्ष लगाने चाहिए। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध प्राण वायु आसानी से प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि इस वर्षा काल के दौरान 5000 वृक्ष रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसका आगाज घरों, विद्यालयो, सार्वजनिक स्थलों गंगा घाटों समेत गंगा किनारे स्थित तटीय गांवो से किया गया है। रोपित किये गये वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी।
बक़ौल कुल्दीप भदौरिया इस अभियान में पीपल, बरगद, जामुन, गूलर, नीम, अमरूद, अशोक आदि के बहुउपयोगी वृक्ष रोपित किये जाएँगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा समग्र प्रान्त सहसंयोजक अजमेर सिंह, अरुण सिंह परिहार, सन्तोष तिवारी, धीरज राठौर, कापिल कुमार दुबे, सज्जन सिंह समेत गंगा समग्र के लगभग एक दर्जन पदाधिकारी व संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments