विश्व रक्तदाता दिवस पर मनोज युवा को किया गया सम्मानित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 June, 2021 16:02
- 1612

विश्व रक्तदाता दिवस पर मनोज युवा को किया गया सम्मानित
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर , विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय शाहजहांपुर में हुए सम्मान समारोह में तिलहर के श्री राम कृष्ण सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज युवा को रक्तदान व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी व पूजा त्रिपाठी पांडे प्रवक्ता राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश कुमार प्राचार्य डॉक्टर शबाहत हुसैन ब्लड बैंक प्रभारी राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के द्वारा मनोज युवा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया विदित हो इससे पूर्वभी अन्य जनपदों में भी सम्मानित किया जा चुका है एक बयान में कहा मनोज युवा की सराहनीय सेवा योगदान के लिए हमारा विभाग सदैव ऋणी रहेगा इस मौके पर श्री राम कृष्ण सेवा समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों ने मनोज युवा को शुभकामनाएं दी इस मौके पर अजय कठेरिया , प्रिया सिंह , स्वाति सिंह ,चांदनी सैनी , आशीष पाल , शोभा खान, सचिन राजपूत, रचना कठेरिया आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।
Comments