वेतन ना मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 March, 2021 09:52
- 410

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
08.03.2021
वेतन ना मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत। जिले के सफाई कर्मचारियों को दो महीनों से वेतन नहीं मिला जिससे क्षुब्ध होकर आज सफाई कर्मचारियों ने सीडीओ और डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाए जाने की मांग की।
पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मपाल के नेतृत्व में तमाम सफाई कर्मचारी विकास भवन में सीडीओ और डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपा। कहा पिछले दो महीनों से वेतन न मिलने पर हम कर्मचारियों को काफी दिक्कते हो रही है। बच्चों के स्कूल की फीस जमा नहीं हो पा रही है। राशन खात्म हो गया है।
इस पर डीपीआरओ ने कहा कि सीडीओ के डोंगल से वेतन निकलाता है। पुराने सीडीओ के रिटायर्ड होने के बाद अब नए सीडीओ आ गए है। जल्द ही सफाई कर्मचारियों को वेतन निकाल दिया जाएगा। वेतन निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही उनके खातों में धनराशि भेज दी जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान अजय बाल्मीकि, छैला बाबू, करमचंद वाल्मीकि, कैलाश, प्रेमपाल, हरपाल वर्मा, देवेश कुमार, सोहनलाल, हरद्वारी लाल सागर आदि मौजूद रहे।
Comments