व्यापारी प्रतिष्ठानों पर लगवाएं सीसीटीवी कैमरे, दुर्घटनाओं से होगा बचाव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 August, 2021 10:30
- 1535

व्यापारी प्रतिष्ठानों पर लगवाएं सीसीटीवी कैमरे, दुर्घटनाओं से होगा बचाव
बछरावां रायबरेली -- आधुनिकता के दौर में चोर, उचक्कों और नकाबपोशो पर अंकुश लगाने में एवं पहचान में कारगर सिद्ध हो रहे हैं सीसीटीवी कैमरे बछरावां नगर से लेकर क्षेत्र में आए दिन चोर, उचक्कों द्वारा व्यापारियों और आम जनमानस की गाढ़ी कमाई का रूपया उड़ाने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं।
वहीं लोगों में चर्चा है कि सीसीटीवी कैमरों के उपयोग को लेकर और चोरी की पकड़ में कारगर सिद्ध होते हैं। चर्चा के अनुसार कुछ दिन पूर्व लखनऊ रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान प्रोपराइटर बाल जी के यहां से प्रतिष्ठान का एक ताला चोरी हो गया था।
जिस पर दुकान के मालिक ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल कर तालाचोरी करने वाले की पहचान करनी शुरू की चर्चा के अनुसार महाराजगंज रोड से आर पी मार्केट पर बाल जी ने फुटेज दिखाया तो वहां पर बैठे पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह दउवा, पिंटू चौधरी, अजय कुमार बीडीसी सदस्य, राजकुमार उर्फ नन्हा सहित दर्जनों लोगों ने पहचान की तब दुकान के मालिक ने फोन करके तालावापस करने का प्रयास किया। लेकिन उल्टे ताला चोर ने दुकानदार को घुड़की देते हुए धमकाने का प्रयास किया।
तब दुकानदार ने कहा कि मेरे पास सीसीटीवी फुटेज हैं और लोगों ने पहचान कर ली है अगर नहीं वापस करते हो तो मामला थाने जाएगा। जिस पर डर कर अपने छोटे भाई के द्वारा दुकान का ताला वापस कराया। काश सीसीटीवी फुटेज ना होती तो ताले की क्या किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दिया जा सकता था।
आज के दौर अंकुश लगाने में सीसीटीवी कैमरे बहुत ही कारगर साबित हो रहे हैं। व्यापारी भाइयों और आम जनमानस एवं समाजसेवियों से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि नगर और क्षेत्र मैं चोरियों पर अंकुश लगाया जा सके।
Comments