हमे ऑक्सीजन चाहिए, नही सुननी है मन की बात- सपाई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 May, 2021 16:37
- 536

लखनऊ
सपा नेताओं का वर्चुअल धरना प्रदर्शन।
उत्तर प्रदेश वैश्विक महामारी करोना के प्रकोप के कारण जाने जा रही है और सरकार समुचित इलाज की व्यवस्था करने में असफल रही है इस कारण सपा के युवा नेता वर्चुअल धरने पर बैठे।
इन सपा नेताओं का कहना है कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने में बीजेपी सरकार विफल साबित हुई है।
युवा नेता अजय यादव, वकील अहतामाद इदरीसी के साथ सपा के कई नेता बैठे घरने पर
ऑक्सीजन की लगतार हों रही किल्लत को लेकर उत्पादन में बढ़ोतरी की कर रहे हैं मांग
हमे ऑक्सीजन चाहिए, नहीं सुन्नी मन की बात के नारे के साथ किया विरोध प्रदर्शन।
कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार को बनानी होंगी सफल योजनाएं - सपाई
कोरोना वायरस के बदस्तूर जारी कहर से हो रही लगातार मौतो को नजरंदाज कर रही है बीजेपी सरकार - सपाई
कोविड गाइडलाइंस के तहत वर्चुअल माध्यम से अपनी मांगो को लेकर सपा के कई युवा नेता बैठे धरने पर।
Comments