यूपी में स्वास्थ्य कर्मी बुखार पीडि़तों का घर घर पहुंच कर लेंगे हाल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 September, 2021 22:59
- 554

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
यूपी में स्वास्थ्य कर्मी बुखार पीडि़तों का घर घर पहुंच कर लेंगे हाल
यूपी में 7 से 16 सितंबर तक चलेगा प्रदेशव्यापी सर्विलांस अभियान
यूपी में स्वास्थ्य कर्मी बुखार पीडि़तों का घर घर पहुंच कर हाल लेंगे। उनके लक्षणों की जांच करेगी। जरूरी दवाएं और चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए यूपी सरकार 7 सितंबर से प्रदेशव्यापी सर्विलांस अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर घर पहुंच कर बुखार वाले मरीजों के लक्षणों की जांच करेंगे। स्वास्थ्यकर्मी बुखार के लक्षणों के आधार पर कोविड की जांच करेंगे।
केरल,महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सर्विलांस अभियान तेज करने का फैसला किया है।
कोविड के खिलाफ एग्रेसिव रणनीति के तहत सरकार की योजना कोविड के मामलों की शुरुआती दौर में ही पता लगा कर उस पर काबू करने की है।
Comments