यूपी में तूफान ताउते के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी

यूपी में तूफान ताउते के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी

PPN NEWS

लखनऊ।  

रिपोर्ट , ताहिर लारी 

यूपी में तूफान ताउते के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी


इन जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश

40 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

UP: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 19 मई और 20 मई को मानसून से पहले की सबसे भारी हो सकती है। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते का असर लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल सा गया है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।

लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, लखीमपुरखीरी, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बस्ती, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, टूंडला, आगरा और एटा सहित यूपी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *