मोहनलालगंज कस्बे में काशीश्वर इंटर कॉलेज के छात्रों-शिक्षकों ने निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 May, 2022 12:04
- 964

PPN NEWS
मोहनलालगंज कस्बे में काशीश्वर इंटर कॉलेज के छात्रों-शिक्षकों ने निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के लिए लोगों को किया जागरूक
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट-सरोज यादव।
श्री काशीश्वर इंटर कॉलेज स्काउट एंड गाइड और एनसीसी कैडेट की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाते हुए मोहनलालगंज कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों का हौसला बढ़ाने का कार्य कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश त्रिपाठी व अन्य शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने किया।
इस मौके पर छात्रों की हौसला अफजाई कर रहे श्री काशीश्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन जरूरी है। अक्सर हादसे में नियम टूटने की बात सामने आती है बाइक सवार हेलमेट कम लगाते हैं तो कार चालक बिना सीट बेल्ट के चेकिंग में दिखते हैं।
यह बेपरवाही ठीक नहीं। खुद के साथ अपनों के बारे में भी सोचना चाहिए। तथा यातायात के नियमों को फॉलो करते हुए औरों को जागरूक करने का कार्य हर किसी को करना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश त्रिपाठी के साथ शिक्षक रितेश कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, राहुल उपाध्याय, रवि आनंद मिश्रा, शिव गोविंद पांडे, प्रिया अवस्थी, मंजू शुक्ला, सतीश, रामचंद्र, सज्जन, दिनेश व शालिनी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में मौजूद रहे।
Comments