युवक पर नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 May, 2022 23:03
- 1697

PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ। :
युवक पर नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को गांव के ही एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित पिता ने मोहनलालगंज कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया कि उनकी नाबालिक बेटी मंगलवार की शाम करीब 6 बजे के आस पास नित्यक्रिया के लिये घर से निकली थी। काफी देर बाद जब घर वापस लौट कर नहीं आई तो हमने उसे गांव में और परिचितों के यहां खोजना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद भी बेटी नहीं मिली।
बाद में हमें पता चला कि मेरी बेटी को गांव का ही एक लड़का बहला फुसला कर भगा ले गया है। उक्त मामले में लड़की के पिता ने लड़के के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
Comments