झटपट योजना के साथ-साथ विद्युत कनेक्शन काटने का चला अभियान
प्रतापगढ
21.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
झटपट योजना के साथ-साथ विद्युत कनेक्शन काटने का चला अभियान
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के विद्युत उपखंड वितरण केंद्र पांडेयतारा अंतर्गत क्षेत्र में माइक के जरिए जेई के मौजूदगी में अभियान जोरों पर दिखाई दे रहा है ! जेई की टीम गांव, बाजार, मोहल्ले में लोगों को जाकर के झटपट योजना अर्थात विद्युत कनेक्शन कराने के लिए प्रेरित किया तथा 10 हजार के ऊपर बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटने का भी अभियान बीरापुर, धनऊपुर, जगदीशपुर ,बिच्छूर, गारापुर , पूरे बिच्छूर, छानापार आदि क्षेत्रों में चला ! विद्युत विभाग के जेई राजेश कुमार यादव ने बताया कि गांव के आसपास सहज जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर के विद्युत उपभोक्ता 30 जून तक रजिस्ट्रेशन कराकर एवं बिल भुगतान कर अधिभार मुक्त हों एवं किस्तों में बिल अदा करने की व्यवस्था दी गई है ! छूट का लाभ उठाएं! जहां पर अधिभार मुक्त होने वाले उपभोक्ता खुश नजर आए वहीं पर काटे गए विद्युत कनेक्शन उपभोक्ता दुखी नजर आए।

Comments