बाने ममऊ हादसा-- सीडीओ ने एडीओ अशोक सचान व जेई एमआई को निलंबित करने के लिए शासन को लिखा पत्र
प्रतापगढ
20.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बानेमऊ हादशा--सीडीओ ने एडीओ अशोक सचान व जेई एमआई को निलंबित करने के लिए शासन को लिखा पत्र
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के कुंडा विकास खंड के बानेमऊ गांव में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री का गेट गिर जाने से उसके नीचे दबकर हुई छात्रा वंदना सरोज की मौत के मामले में दोषी अफसरों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एडीओ अशोक सचान और तत्कालीन जेई एमआई को निलंबित करने के लिए सीडीओ ईशा प्रिया ने शासन को पत्र लिखा है।अशोक सचान उस समय गांव के सेक्रेट्री थे जब प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री का निर्माण कराया गया था और गेट लगवाया गया था। बाउंड्री का निर्माण कार्य घटिया होने का ही नतीजा रहा कि गेट के गिर जाने से उसके नीचे दबकर मासूम छात्रा वंदना सरोज की मौत हो गयी।यह घटना 18 मई 2022 की सुबह हुई थी। इस पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं।

Comments