अपने को बीजेपी नेता बताने वाले दबंग ने प्रधान को दे डाली धमकी

Prakash prabhaw news
अपने को बीजेपी नेता बताने वाले दबंग ने प्रधान को दे डाली धमकी
कुंडा
पूरा मामला तहसील कुंडा विहार ब्लाक काशीपुर डुबकी का है प्रधान के द्वारा बंजर जमीन पर बनवा रहे सामुदायिक सौचालय लेकिन गांव के दबंग ब्राहमण अपने को bjp नेता बताने वाले कृष्णमणि शुक्ला( गोपाल) ने वर्तमान प्रधान विनोद कुमार हरिजन को माँ बहन की गाली वा जान से मारने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया केंन्द्र सरकार के द्वारा जनहित के कार्यों को छोटभईया नेता, होने नहीं दे रहे हैं सरकार की निति सब का साथ सबका विकास को दिखा रहे हैं ठेंगा दबंग ने साफ तौर पर कहा कि यदि यहाँ पर फावड़ा से मिट्टी खोदी गई तो तुमको जुता से मारुन्गा ऐ कह कर दबंग ने प्रधान का पकड़ लिया कलर तब तक शोरगुल सुनकर अगल बगल के लोग दौड़ कर प्रधान की बचाई जान प्रधान और उनके घर वाले दबंगो के दहशत में हैं और प्रशासन से लगा रहे हैं गुहार अब देखना है कि बीजेपी सरकार में बीजेपी के नेता के ऊपर पुलिस प्रशासन व बीजेपी सरकार क्या एक्शन लेती है क्या ऐसे ही गुंडा मुक्त उत्तर प्रदेश करेगी या गुंडा के अधीन ही उत्तर प्रदेश जिएगा।
प्रतापगढ़.... ब्यूरो रिपोर्ट
Comments