एआरटीओ ऑफिस का चर्चित लिपिक हुआ निलंबित
प्रतापगढ
15.06.2022
रिपोर्ट -- मो.हसनैन हाशमी
एआरटीओ आफिस का चर्चित लिपिक हुआ निलंबित
प्रतापगढ़।प्रतापगढ ए.आर.टी.ओ. ऑफिस के चर्चित बाबू के.के दूबे किये गए निलंबित।ए.आर.टी.ओ. सुशील मिश्र ने बताया कि शिकायतों के मद्देनजर किये गए निलंबित।सपा नेता अध्यक्ष आल मोटर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन श्री आशुतोष पांडेय जी ने बताया कि ए.आर.टी.ओ. ऑफिस इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।उनकी शिकायत पर अधिकारी के बजाय बाबू को निलंबित कर पूरे मामले पर पर्दा डाला जा रहा है।

Comments