आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बानेमऊ, पीड़ितों को न्याय व सुरक्षा देने की किया मांग
प्रतापगढ
21.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा बानेमऊ, पीड़ितों को न्याय व सुरक्षा देने की किया मांग
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के कुंडा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभा बानेमऊ में स्थित प्राथमिक विद्यालय का पिलर एवं गेट गिरने से मासूम छात्रा वंदना उम्र 7 वर्ष कक्षा 3 की मौत हो जाती है और एक छात्रा अंशिका उम्र 6 वर्ष कक्षा दो एवं छात्र ऋषभ सरोज उम्र 5 वर्ष कक्षा एक बुरी तरह से घायल हो जाते हैं। उक्त घटना की हकीकत की पड़ताल करने आम आदमी पार्टी जिला इकाई के जिला संगठन प्रभारी श्री प्रवीण कुमार यादव जी के नेतृत्व में कुंडा विधानसभा की बानेमऊ ग्राम सभा में दिनांक 21 मई 2022 को पहुंची तो यह पाया कि विद्यालय की बाउंड्री केवल 4 इंच की बनी हुई है और पिलर की जुड़ाई बहुत ही घटिया मसाले से की गई है उंगली के नाखून से कुरेदने पर मसाला छोड़ दे रहा है जिस जगह से पिलर टूटा है वहां तो मसाला ही नहीं लगाया गया है।भाजपा सरकार के शासनकाल में अधिकतर ऐसे ही सरकारी भवन बने हुए नजर आते हैं। प्रतापगढ़ जनपद में घोर अनियमितता और भ्रष्टाचार व्याप्त है योगी सरकार में उक्त बातें आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने कही है।वहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया की इसमें लिप्त लोग हम लोगों को बार-बार धमकियां दे रहे हैं कि कहीं मुंह खोलना नहीं, नहीं तो बहुत बुरा होगा आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन से मांग करती है कि ऐसे गुंडों और भ्रष्टाचारियों की जांच करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में उनकी मदद करें जिससे आने वाले समय में कोई और सरकारी भवन बनाने में मानक के विपरीत ऐसी हिम्मत न करे।यदि प्रशासन इन पीड़ित परिवारों को सुरक्षा और न्याय दिलाने में लीपापोती करेगा तो आम आदमी पार्टी की जिला इकाई 2 दिन बाद पीड़ितों को न्याय दिलाने की और दोषियों को दंड दिलाने की नियत से आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।उक्त प्रतिनिधिमंडल में प्रवीण कुमार यादव, दिनेश उपाध्याय, सुरेश यादव, भास्कर तिवारी, अजीत यादव, उमेश सरोज, राहुल, अतुल पांडेय, अनुज पासी, सोनू कुमार आदि लोग शामिल थे।

Comments