प्रतापगढ में लेखपाल के दरवाजे पर खूंटे से बंधी मिली किसान की चोरी गई भैंस
प्रतापगढ
20.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में लेखपाल के दरवाजे पर खूटे से बंधी मिली किसान की चोरी गई भैंस
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले में इन दिनों मवेशी चोरों से पशुपालकों में दहशत व्याप्त है। पुलिस इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। ताजा मामला फतनपुर थाना क्षेत्र के बसिरहा गांव का है।यहां किसान श्याम शंकर पांडेय की भैंस 6 मई 2022 को चोरी हो गयी थी। उन्होंने चोरी गई भैंस की काफी खोजबीन कर पर उसके बारे में कोई पता नहीं लग सका।19 जून को श्याम शंकर पांडेय किसी काम से गांव में तैनात लेखपाल के घर गये तो उनके दरवाजे पर बंधी अपनी भैंस को देखकर वह दंग रह गये।उन्होंने लेखपाल से भैंस के बारे में पूछा और पूरी घटना बताई तो लेखपाल ने भैंस को रानीगंज के रहने वाले एक व्यक्ति से भैंस खरीदने की बात कही।इसके बाद दोनों रानीगंज तहंसील पहुंचे और भैंस को लेकर दिनभर पंचायत चली पर कोई नतीजा नहीं निकल सका।हलांकि प्रकरण गांव के लेखपाल से जुड़ा होने के कारण श्याम शंकर पांडेय ने अभी पुलिस से शिकायत नहीं की है। पर अगर मामला न सुलझा तो वह इस मामले में पुलिस थाने पर शिकायत करेंगे।

Comments