छात्र का सैनिक स्कूल लखनऊ में हुआ चयन, परिजनों में खुशी
प्रतापगढ
21.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
छात्र का सैनिक स्कूल लखनऊ में हुआ चयन, परिजनों मे खुशी
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के सगरासुन्दर पुर बाजार के निवासी व्यापार मण्डल अध्यक्ष जाकिर अली के बड़े भाई साकिर अली निवासी तिलौरी के पुत्र आवेश खान ने सैनिक स्कूल के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा को बेहतर अंक से उत्तीर्ण कर स्कूल मे अपना स्थान तकरीबन सुनिश्चित कर लिया है। सातवीं कक्षा के लिए आवेश का चयन होने से वे खुश हैं । पिता साकिर अली बताते हैं कि बेटे ने शुरु से ही कुछ अलग करने व पढ़ाई को लेकर चितिंत रहता था ।आवेश की कामयाबी में उनके दादा वाहिद अली और सी पी यस मॉन्टेसरी स्कूल के अध्यापकों का भारी योगदान रहा है।

Comments