दहेज उत्पीड़न को लेकर ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ
01.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
दहेज उत्पीड़न को लेकर ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने विवाहिता को दहेज को लेकर प्रताड़ित किये जाने के मामले मे पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।लालगंज कोतवाली के लंगड़ा का पुरवा निवासी रमेश वर्मा की पत्नी नीलम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पति समेत ससुरालीजन उसे आये दिन दहेज के लिए मारापीटा करते हैं। आरोप है कि बीती छब्बीस जून को पीडिता को पति रमेश वर्मा पुत्र रामबली तथा सास रामबली की पत्नी राजकुमारी व ससुर रामबली ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।

Comments