बिहार ब्लॉक परिसर में बन रहे कृषि भवन में हो रहा है घटिया निर्माण सामाग्री का उपयोग
प्रतापगढ
05.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बिहार ब्लॉक परिसर में बन रहे कृषि भवन में हो रहा है घटिया निर्माण सामाग्री का उपयोग
प्रतापगढ़। प्रतापगढ जनपद के बिहार ब्लॉक परिसर में बन रहे कृषि भवन निर्माण में की जा रही घटिया मैटेरियल से निर्माणाधीन भवन में किया जा रहा पीले ईंटों का प्रयोग में कार्यवाही होती हैं या ज़िम्मेदार निर्माणाधीन कृषि भवन की नींव में ही लीपापोती करने में जुटे ठेकेदार,पर कृषि विभाग प्रतापगढ़ क्या अब जांच कर ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे निर्माण की जांच कर क्या कार्यवाही करते हैं.अब आप स्वयं ही समझ सकते हैं कि *जिस भवन की नींव में ही खेल होने लगे तो उसकी इमारत कितनी बुलंद होगी,और एक पुरानी कहावत है कि खण्डहर देखकर ही बुलन्द इमारत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

Comments