महेलिया खेड़ा में लॉक डाउन के दौरान खेला जा रहा जुआ

Prakash prabhaw news
हरदोई पिहानी
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
महेलिया खेड़ा में लॉक डाउन के दौरान खेला जा रहा जुआ
सरहजु ग्राम सभा का मजरा महेलिया खेड़ा में रहने वाले लोगो को न कोरोना का डर और न ही पुलिस प्रशासन का डर है महेलिया गांव के लोगो ने तो लॉक डाउन मजाक ही बना दिया है गांव के लोगो ने ही दवी जवान में बताया कि ये लोग सुबह से ही झुंड बनाकर जुआ खेलना सुरु कर देते है सुबह से शाम तक पूरा दिन जुआ खेलते रहते है। किसी को किसी प्रकार की चिंता नही है और न ही कोई मास्क पहनता है और न ही शोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जता है कुछ लोग तो जुआ खेलते है और कुछ लोग वहा पर जुआ देखते है। लॉक डाउन के चलते लोग अपने अपने घरों है लोग बाहर निकलने से बच रहे है उसी बीच ये जुआ खेलने का वीडियो लोगो को हैरत में डाल रहा है। गांव वालों के मुताविक जो लोग अपने अपने घरों में ये सोच कर रहते है कि जल्द ही कोरोना से जंग जीती जा सके लेकिन हम लोगो की मेहनत पर पानी फेर रहे है गांव के कुछ जुआरी।
Comments