बाबूगंज में नेत्र शिविर का आयोजन, दर्जनों मरीजों का हुआ जांच उपचार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 May, 2022 23:27
- 630

प्रतापगढ
26.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबूगंज में नेत्र शिविर का आयोजन, दर्जनों मरीजों का हुआ जांच -उपचार
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के तहसील क्षेत्र कुण्डा के बाबूगंज मे आयोजित हुआ निशुल्क नेत्र शिविर, सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय की टीम ने किया कैंप, दर्जनों का हुआ नेत्र परीक्षण। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय और बाबूगंज के एक युवा समाजसेवी ने बाबूगंज रेलवे फाटक के बगल इंडियन बैंक टायनी के पास निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। शिविर मे दूर दराज के दर्जनों नेत्र रोगियों ने हिस्सा लिया जहां पर उनकी आँखों का परीक्षण किया गया। जिन मरीजों की आँखों मे समस्या पायी गयी उन्हें ऑपरेशन के लिए अस्प्ताल के एंबुलेंस से चित्रकूट भेजा गया। जहां उनका ऑपरेशन किया जायेगा।बाबूगंज में बीते तीन वर्षों से आयोजित हो रहा है नेत्र शिविर।कुण्डा तहसील के बाबूगंज रेलवे फाटक पर मझिलगांव के रहने वाले युवा समाजसेवी आनंद मिश्रा बब्लू ने तीन वर्ष पहले सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से इस शिविर की शुरुवात किया जो आज भी हर माह की 26 तारीख को होता है। अब तक यहां से एक हजार से ज्यादा मरीजों का उपचार हो चुका है।
Comments