कंजास में कल होगा कवि सम्मेलन
प्रतापगढ
25.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कंजास में कल होगा कवि सम्मेलन
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के लालगंज क्षेत्र के कंजास किठावर में कल देश के बड़े रचनाकारों का जमावड़ा लगेगा जिसमे विकास बौखल, प्रख्यात मिश्र, दमदार बनारसी, रंजना सिंह हया, शैलेन्द्र मधुर, योगेश चौहान, अनूप प्रतपगढ़ी, विपिन मलिहाबादी, विभा शुक्ल, डॉ. धुव्र त्रिपाठी का काव्य पाठ होगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी आयोजक आर. यल. भैया एवम् संयोजक अंजनी अमोघ ने संयुक्त रूप से दी।

Comments