घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया लालगंज तहसील में कार्यरत लेखपाल
प्रतापगढ
21.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया लालगंज तहसील में कार्यरत लेखपाल
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील परिसर से एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल संजय यादव को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लालगंज तहसील में लेखपाल संजय यादव घूस लेते हुए पकड़े गए है। टीम उन्हें पकड़कर नगर कोतवाली लेकर आई और पूछताछ जारी है।पूरा मामला- पूरा मामला यूपी के जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली इलाके के मंगापुर मुस्तफाबाद गांव का है, जहां तैनात लेखपाल संजय यादव द्वारा घूस मांगने की शिकायत गांव के ही आशीष सिंह ने एंटी करप्शन टीम से किया था। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी करके आज लेखपाल को ₹5000 घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उसे लेकर नगर कोतवाली पहुंची, जहां कड़ी पूछताछ करने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी की और लेकर अपने साथ रवाना हो गई एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

Comments