मामूली बरसात में भी तालाब में तब्दील हो जाता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

प्रतापगढ
30.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
मामूली बरसात में भी तालाब में तब्दील हो जाता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
प्रतापगढ़।जरा सी बरसात में भी तालाब बन जाता है अस्पताल। पानी बरसा तो अस्पताल के चारों तरह भर गया पानी।शुक्रवार को बरसा पानी तो बाबागंज ब्लाक की सीएचसी महेशगंज में भर गया चारों तरफ पानी।जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से नही निकल पाया अस्पताल परिसर से पानी।चिकित्सक आवास से लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों के आवास के दरवाजे तक भर गया पानी। पानी भर जाने से स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल से लेकर आवास तक आने-जाने में हो रही है काफी दिक्कत।आपातकालीन स्थिति में यदि निकली एम्बुलेंस तो फंसने से नही किया जा सकता इंकार। जहरीले जंतुओं का भी मंडराया खतरा।
Comments