भ्रष्टाचार की भेंट चढा सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र माघी
प्रतापगढ
15.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ा सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र माघी
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के बाबागंज ब्लॉक के माघी ग्राम सभा पर क्यों मेहरबान हुए सीएमओ। प्रतापगढ़ जहां बाबागंज ब्लॉक के माघी ग्राम सभा मे कार्य अधूरे होने के बाद कैसे हुआ पूर्ण भुगतान सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र माघी अपनी बदहाली पर रो रहा है, जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक। वर्तमान में ग्रामीणों ने की है मीडिया से शिकायत उसके बाद अब कब होगी लाखो की विल्ड़िंग की जाँच जहाँ विल्ड़िंग बनी खंडहर ऐसा क्यो लापरवाह हुए जिम्मेदार अधिकारी, अब देखना हैं कि कब पड़ेगी हॉस्पिटल पर सीएमओ प्रतापगढ़ की नजर वहीं बाबागंज ब्लॉक के माघी ग्राम सभा में सार्वजनिक शौचालय पर क्यों नही पड़ रही खण्ड विकास अधिकारी बाबागंज की नजर। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा क्यों नही की जा रही जाँच कर कार्यवाही जहाँ बिना सार्वजनिक शौचालय कागजों में सिमट रहा है तो खण्ड विकास अधिकारी क्यों हुए मौन बड़ा सवाल जेसीबी से हुई तालाबों की खुदाई।

Comments