मड़िहान में मरणासन्न की स्थिति में अधेड़ से कराया जा रहा था बैनामा

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर.......
31जुलाई 2020
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
मड़िहान में मरणासन्न की स्थिति में अधेड़ से कराया जा रहा था बैनामा
मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़िहान तहसील के बगल में स्थित भारत पेट्रोलियम के पम्प पर एम्बुलेंस में मरने की स्थिति में एक अधेड़ व्यक्ति से उसकी जमीन का बैनामा करवाया जा रहा था जहा मौके पर उप निबंधक बाबू अपने पूरे उपकरण के साथ मौजूद थे और साथ में क्रेता और विक्रेता भी मौजूद थे स्थिति ऐसी थी कि अधेड़ व्यक्ति एम्बुलेंस में स्ट्रेचर पर पड़ा था और ऑक्सीजन लगा था स्थानीय लोगो को शंका होने पर स्थानीय लोगों द्वारा पत्रकारों को सूचना दी गई पत्रकारों के कैमरा के साथ पम्प पर पहुंचते ही सभी क्रेता विक्रेता भाग खड़े हुए इस मामले के संबंध में पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार का दिया इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच मड़िहान के एसडी एम द्वारा मौके पर जाकर की जाएगी और संबंधित बाबू के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ये पूरी घटना पेट्रोल पम्प पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Comments