मंगेतर ने शादी से पहले शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए डाला दबाव, इनकार करने पर तोड़ दी शादी
प्रतापगढ
28.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
मंगेतर ने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने के लिए डाला दबाव, इनकार करने पर तोड़ दी शादी
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद में एक युवती की शादी परिजनों ने तय कर दी। शादी तय होने के बाद युवक और युवती की फोन पर बाते होने लगी, इसी दौरान युवक ने युवती के ऊपर शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, युवती ने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवक ने शादी करने से ही इनकार कर दिया। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।पूरा मामला- प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थानाक्षेत्र का है जहाँ की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी शादी नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक से तय हुई थी। पीड़िता के मुताबिक शादी तय होने के पहले से दोनों के बीच फोन पर बात होती थी। इसके बाद बात का सिलसिला तेज हो गया। इस दौरान युवक ने उससे कई बार पैसे भी ऑनलाइन माध्यम से लिए। कुछ दिन बाद वह पीएसी में भर्ती हो गया लेकिन दोनों के बीच मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग होती रही। युवती के मुताबिक युवक उसे अश्लील वीडियो और फोटो भेजा करता था।युवती का आरोप है कि- युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने कई बार उस पर शादी से पहले शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दवाव बनाया लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो युवक रिश्ता तोड़ दिया। आरोपित पीएसी में होने का प्रभाव बताकर पीड़िता और उसके परिवार को बीच बीच में धमकाता रहता है। सोमवार को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पीएसी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Comments