पड़री में दुकान के दराज से दिन दहाड़े हजारों की चोरी सी सी टी वी में वारदात हुई कैद

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर ....
31 जुलाई 2020
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
पड़री में दुकान के दराज से दिन दहाड़े हजारों की चोरी सी सी टी वी में वारदात हुई कैद
मिर्जापुर जिले के पडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ैया के पास स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान की दराज से दिन दहाड़े एक चोर ने हजारों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया लेकिन पूरी वारदात दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरा में कैद हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के मालिक के घर रुद्राभिषेक और पूजा पाठ का आयोजन था इस लिए दुकान मालिक घर पर ही था दुकान नौकर के भरोसे थी इतने में एक चोर चुपके से आकर दिन के उजाले में ही दुकान के दराज में रखे हजारों रुपयों पर हाथ साफ कर गया पूरी वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई पीड़ित में मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
Comments