लखनऊ के ओलाकैब ड्राइवर की प्रतापगढ में हत्या कर लुटेरे लूट ले गए कार
प्रतापगढ
11.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
लखनऊ के ओला कैब ड्राइवर की प्रतापगढ़ में हत्या कर लुटेरे लूट ले गए कार
प्रतापगढ़। लखनऊ के ओला कैब ड्राइवर प्रेमचंद यादव की 10 जुलाई 2022 दिन रविवार की मध्य रात्रि के बाद प्रतापगढ़ में हत्या कर दी गई और लुटेरे उसकी कार लूट ले गए।ओला कैब ड्राइवर प्रेमचंद यादव का शव सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी शिनाख्त जेब में पड़े आई कार्ड से की गई। घटना कुंडा कोतवाली क्षेत्र स्थित मनगढ़ की है। मिली जानकारी के अनुसार ओला कैब ड्राइवर प्रेमचंद यादव लखनऊ के विनीत खंड 2 गोमती नगर का रहने वाला था। उसने अपनी वैगन आर कार ओला कैब में लगा रखी थी। रविवार 10 जुलाई 2022 की रात करीब 8:00 बजे अपनी कार लेकर वह लखनऊ से निकला था। रात्रि के 11:00 बजे उसकी लोकेशन चारबाग रेलवे स्टेशन के पास थी। इस दौरान प्रेमचंद यादव की मोबाइल से उसके पिता विश्वनाथ यादव की बात भी हुई थी। इसके बाद परिवार के लोगों से उसका संपर्क नहीं हो सका था।सोमवार 11 जुलाई की सुबह प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मानगढ़ गांव में स्थित यमुना शिक्षण संस्थान के दरवाजे के सामने सड़क पर प्रेमचंद यादव का रक्तरंजित शव पाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ कुंडा भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि प्रेमचंद यादव की गला रेत कर हत्या की गई थी।बगल में उसका मोबाइल और टीशर्ट रखा था। शरीर पर केवल अंडरवियर था। पर्स में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। इसके बाद उसके पास से मिले मोबाइल नंबर पर कई बार आए फोन नंबर पर फोन लगाया गया तो वह काल प्रेमचंद यादव के पिता विश्वनाथ यादव ने रिसीव किया तो पुलिस ने घटना की जानकारी उन्हें दी।इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि प्रेमचंद पास में दो मोबाइल फोन रखता था। एक मोबाइल फोन एंड्राइड था और दूसरा कीपैड वाला। लुटेरे प्रेमचंद की हत्या कर उसका एंड्रॉयड फोन और कार भी लूट ले गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की पड़ताल की गई। इस फुटेज में रात्रि करीब 3:00 बजे प्रेमचंद की कार मनगढ़ मोड से गांव की ओर जाती देखी गई और 3:28 पर बाहर आती देखी गई।इससे अंदाजा लगाया जा रहा है की हत्यारों ने प्रेमचंद यादव की हत्या कर उसकी कार लूट कर भाग निकले। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही लुटेरों का पता लगा लिया जायेगा।

Comments