अंतू थाना परिसर में धर्म गुरुओं के साथ उप जिलाधिकारी व सीओ सिटी ने की पीस कमेटी की बैठक
प्रतापगढ
15.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
अंतू थाना परिसर में धर्मगुरुओं के साथ उप जिलाधिकारी व सीओ सिटी ने की पीस कमेटी की बैठक
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जपपद के अंतू थाना परिसर में बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक।बैठक में एसडीएम सदर सोम मिश्रा और सीओ सिटी अभय पांडेय पहुंच कर क्षेत्र के सभी धर्म के गुरुओं के साथ की बैठक। उन्होंने कहा कि दिनांक 17 जून दिन शुक्रवार को सुबह नमाज पढ़ने के दौरान लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें।प्रयागराज की घटना को देखते हुए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर दिख रहा है हाई अलर्ट।सीओ सिटी अभय पांडेय ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहे भड़काऊ पोस्ट को कोई फॉरवर्ड नहीं करेगा। समाज में ऐसे भी कुछ अराजक तत्व है जो आपस में एक दूसरे से लड़ाना चाहते हैं।कहीं पर कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति दिखता है जो आपस में भड़काने का काम कर रहा है तो तुरंत पुलिस को और एसडीएम एवं गठित टीम को सूचना दें।टीम में शामिल अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के नाम लेखपाल, खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी और एसडीएम, सीओ, थाना अध्यक्ष, उप निरीक्षक गांव का चौकीदार, ग्राम प्रधान, बीडीसी अन्य लोग शामिल हैं सुरक्षा में सहयोग करने के लिए।एसडीएम और सीओ सिटी मीटिंग के बाद सुनी जनता की समस्या। थाने में आने वाले जनप्रतिनिधियों को उपनिरीक्षक कमलेश पांडेय भरोसा दिलाया कि प्रशासन आपके साथ 24 घंटे तत्पर है आप लोग प्रशासन का सहयोग करें।

Comments