राजस्व विभाग मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने राजस्व विवादों के निस्तारण के संबंध में की बैठक

राजस्व विभाग मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने राजस्व विवादों के निस्तारण के संबंध में की बैठक

प्रतापगढ 



27.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



राजस्व विभाग मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने राजस्व विवादों के निस्तारण के सम्बन्ध में की बैठक


प्रदेश के राजस्व विभाग मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने आज निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में राजस्व विभागों के अधिकारियांं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होने चकबन्दी, दैवीय आपदा, राजस्व विवादों से सम्बन्धित समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सामान्य के प्रति संवेदनशील रहे, विवाद सबन्धी प्रकरणों पर स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद की जाये एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों का अवश्य मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाये। चकबन्दी मामलों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता न बरती जाये। उन्होने कहा कि जनसामान्य जो भी शिकायतें लेकर आयें उनकी शिकायत को गम्भीरता पूर्वक सुनकर यथाशीघ्र शिकायत का निस्तारण किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे। राजस्व विभाग मंत्री ने तहसील सदर का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान उन्होने तहसील में स्थित सभी कोर्ट के कक्षों का देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *