फर्जी मुकदमें व उत्पीड़न के खिलाफ आक्रोशित सपाइयों का तहसील में जोरदार प्रदर्शन
प्रतापगढ
28.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न के खिलाफ आक्रोशित सपाइयों का तहसील में जोरदार प्रदर्शन,
प्रतापगढ़। भाजपा-2 की सरकार बनने के बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी के विरोध में आक्रोशित सपाइयों ने मंगलवार को सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव तथा कुंडा विधानसभा अध्यक्ष राम अवध यादव काका की अगुवाई में प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी कुण्डा सतीश चंद्र त्रिपाठी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के ऊपर 10 दिन के अंदर कुंडा सप्लाई इंस्पेक्टर तथा नगर के नरसिंहगढ़ मोहल्ला निवासी बुच्चा सोनकर द्वारा राजनैतिक द्वेष भावना से ग्रसित होकर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इसी प्रकार कुंडा विधानसभा अध्यक्ष राम अवध यादव काका तथा उनके अधिवक्ता बेटे अखिलेश यादव पर नरसिंहगढ़ मोहल्ला निवासी सतीश मिश्रा द्वारा फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। सभी मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराते हुए मुकदमों को निरस्त करते हुए सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न समाप्त कराया जाए। इसी प्रकार विधानसभा कुंडा बाबागंज के तमाम कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न सत्ता संरक्षण प्राप्त व्यक्तियों व नेताओं द्वारा पुलिस के माध्यम से कराया जा रहा है। उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जो ज्ञापन सौंपा गया है। उसे महामहिम राज्यपाल महोदया को प्रेषित करा दिया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, विधानसभा अध्यक्ष राम अवध यादव काका, जिला सचिव भागीरथ यादव, डॉक्टर सगीर अहमद, ओम प्रकाश यादव, केशव प्रसाद यादव, महात्मा देवेश जी महाराज, अवधेश बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, इंद्रपाल, किशन सरोज, लाल बहादुर यादव, संतोष पटेल, बंसी लाल पाल, डॉ शशांक यादव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments