थानाध्यक्ष के दिशानिर्देश के अनुपालन में उपनिरीक्षक हुए क्षेत्र में सक्रिय
प्रतापगढ
10.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
थानाध्यक्ष के दिशा निर्देश के अनुपालन में उपनिरीक्षक हुए क्षेत्र में सक्रिय
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के थाना प्रभारी बाघराय अवन कुमार दीक्षित व उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद वर्मा की अगुवाई में बाघराय पुलिस टीम ने आज दिन शुक्रवार को बाघराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरदहा मोड़ से बिहार बाजार में किया गया पैदल गश्त।गश्त के दौरान सकरदहा मोड़ से बिहार बाजार स्थित शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के दौरान रोहित कुमार सिंह कांस्टेबल राहुल यादव कांस्टेबल रविंद्र कुमार कांस्टेबल साथ मौजूद रहे , उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद वर्मा ने इंस्पेक्टर बाघराय अवन कुमार दीक्षित के दिशा निर्देश के अनुपालन में अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था काम करने के लिए सख़्ती बरती जा रही हैं,सख्ती से कारण चौराहे पर दिन भर नशे में धुत होकर टहलने वाले टप्पेबाजों का हो गया है पलायन।जिससे क्षेत्र की जनता के मन में सुरक्षा की भावना का हुआ है बड़ा संचार , पुलिस और आम लोगों के बीच उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद वर्मा द्वारा आपसी भाईचारा और मेल मिलाप की भी भावना की हो रही क्षेत्र में सराहना।

Comments