पुलिस अधीक्षक के फरमान से चौकी,थानों के दलालों के समक्ष रोजी रोटी का संकट

प्रतापगढ
30.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
पुलिस अधीक्षक के फरमान से चौकी थानों के दलालों के समक्ष रोजी रोटी का संकट
प्रतापगढ। दो दिन पूर्व जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने फरमाना सुनाया कि चौकी, थानों पर दलालों का प्रवेश वर्जित किया जाए और बकायदा लिखकर गेट पर लटका दिया जाए की दलालों का प्रवेश थाने में वर्जित है। कप्तान साहब जब तक आप है तभी तक यह संभव हो सकता है बाकी आप के जाने के बाद दलाल फिर से सक्रिय हो जाएगा तब फिर कैसे गरीब को न्याय मिलेगा। कोई ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे दलाल कभी भी थाना चौकी पर बैठकर दलाली न कर सकें। कप्तान साहब आप के महकमे के ही दरोगा सिपाही खुद ही बिना दलालों के एक भी काम नहीं करना चाहते हैं। जब तक इनकी जेब न भरी जाए तब तक कैसे उपरी खर्च चलेगा।शौक को भी तो पूरा करना पड़ता है चार पहिया वाहन से चलते हैं उसका इंधन भी चाहिए। सरकार को इस तरह के मामले में एक कानून बनाने की आवश्यकता है जिससे दलालों का प्रवेश प्रदेश के सभी थानों चौकियों पर बकायदा पालन किया जा सके।
Comments