प्रतापगढ़ में वृक्षारोपण के नाम पर खानापूर्ति, खुले आसमान के नीचे रखे हजारों पौधे सूख गये, ग्रामीणों में आक्रोश

प्रतापगढ
13.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में वृक्षारोपण के नाम पर खानापूर्ति, खुले आसमान के नीचे रखे हजारों पौधे सूख गये, ग्रामीणों में आक्रोश
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के पट्टी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों पूर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ था कि पर्यावरण को बचाने की मुहिम चलाई गई मगर बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र में वृक्षारोपण करने के नाम पर बेहूदा मजाक किया गया। हजारों की संख्या में लगाने के लिए आए पेड़ों को खुले आसमान के नीचे रख दिया गया पेड़ सूख गए। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के पैतृक गांव करमाही में स्थित रखहा माइनर पर शीशम नीम अमरुद का पेड पड़ा हुआ है।आते जाते लोगों की नजर जब सूखे हुए पेड़ों पर पड़ी तो लोगों के बीच तमाम चर्चा शुरू हो गई। रखहा माइनर ही नहीं बल्कि पूरे पट्टी तहसील में वृक्षारोपण के लिए आए लाखों से अधिक पेड़ बिना पानी तथा बिना लगाएं ही सूख गया। क्षेत्र डीडीसी विक्रम सिंह राम सागर सिंह धमेंद्र पाल बब्लू सिंह अरुण पांडेय अमर नाथ तिवारी गौरव सिंह सहित तमाम ग्रामीणों ने इस मामले में खासा आक्रोश व्याप्त है।
Comments