सरकार के आदेश के बाद भी गायों की दुर्दशा में नहीं हो रहा है कोई सुधार
प्रतापगढ
12.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
सरकार के आदेश के बाद भी गायों की दुर्दशा में नहीं हो रहा कोई सुधार
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील के अंतर्गत थाना हथिगवां क्षेत्र के मिश्रदयालपुर गांव के दो लोग अपने घर पर गाय पाल रखा है।एक व्यक्ति अपने घर मे तीन गाय पाला है जिसमें कि एक गाय लाल रंग वाली को कई बार अपने घर से दूर ले जाकर छोड़कर चले आते थे लेकिन गाय फिर वापस घर लौट आती थी जिससे खूब खीझकर पशुपालक ने गाय को पेड़ मे बांधकर खूब मारा पीटा और चारा पानी नही दिया। गाय के अधिक चोट पीठ और पेट पर लग जाने के कारण घायल होकर घाव हो गया तो पशुपालक ने उस अपनी गाय को अपने घर से कुछ दूर ले जाकर गले मे मोटी रस्सी सहित छोङ दिया है। लेकिन गाय ने फिर वापस आकर मिश्रदयालपुर बाग व नदी के तरफ तड़पते हुए टहल रही है। इस गर्मी मे गऊ माता घायल बेहाल होकर तड़प रही हैं। योगी सरकार में ऐसे व्यक्तियों पर देखना है कोई कठोर कार्यवाही होती है या फिर स्वतंत्र ही घूमते रहेंगे।और गौमाता को घायल कर तड़पने के लिए छोड़कर मौज करते रहेंगे।

Comments