सरकार का आदेश ताख पर, पुलिस को नहीं दिखती समस्या
प्रतापगढ
21.05.2022
रिपोर्ट --मो.हसनैन हाशमी
सरकार का आदेश ताख पर, पुलिस को नही दिखती समस्या
प्रतापगढ़। सरकार का आदेश साख पर रखकर सड़क पर किया जाता है काम, मूक दर्शक बनी रहती है इलाकाई पुलिस । सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कराकर किया जाता है गाड़ियों का काम । राहगीर होते हैं परेशान, कभी घट सकती है बड़ी घटना, जिम्मेदार हैं बेखबर जबकि उक्त मार्ग से पुलिस का भी रहता है आवागमन।मामला प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के शमशेरगंज बैंक ऑफ बड़ौदा के पास का।बड़ा सवाल क्या सरकार के आदेश का पालन करवा पाएगी जेठवारा पुलिस।

Comments