प्रधान की बेटी प्रेमी संग फुर्र, लगाया मां बाप पर उत्पीड़न का आरोप
प्रतापगढ
02.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधान की बेटी प्रेमी संग फुर्र, लगाया मां बाप पर उत्पीड़न का आरोप
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ग्राम प्रधान की पुत्री बीते 3 दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। बेटी के गायब होने पर परेशान परिजनों ने मामले की तहरीर महेशगंज पुलिस को दी। जिस पर सक्रिय हुई महेशगंज पुलिस ने रिश्तेदारी से प्रेमी के मां और बहन को हिरासत में ले लिया उधर ग्राम प्रधान की पुत्री पंजाब प्रदेश के फिरोजपुर डिस्ट्रिक्ट के जिला तहसील में पहुंच गई है, जहां पर उसने अपने प्रेमी संग कोर्ट मैरिज कर लिया। ग्राम प्रधान की पुत्री ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भेज कर आरोप लगाया है कि उसके मां-बाप उसे अक्सर मारा पीटा करते थे। वह कई बार अपनी शादी की बात कह चुकी थी और अपनी मर्जी से अपने प्रेमी संग फरार हुई है। फिलहाल महेशगंज पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Comments