विवाहिता की मौत पर पति समेत ससुरालीजन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ
01.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
विवाहिता की मौत पर पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की संदिग्ध दशा में मौत को लेकर शुक्रवार को ससुरालीजनों के खिलाफ महिला उत्पीड़न के साथ दहेज हत्या का अभियोग दर्ज किया है। प्रयागराज जिले के दहियांवा होलागढ़ निवासी कालिका प्रसाद के पुत्र कुंवरचंद्र जायसवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसकी भतीजी बबिता का विवाह करीब दस वर्ष पूर्व लालगंज कोतवाली के शीतलमऊ, घुइसरनाथ रोड निवासी शिव प्रसाद जायसवाल के पुत्र गणेश प्रसाद के साथ हुआ था। तहरीर मे कहा गया है कि बबिता के माता व पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। पीड़ित ने दान दहेज देकर मृतका का विवाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन मृतका को दहेज के लिए मारापीटा करते थे। बीती अटठाईस जून को आरोपियों ने बबिता को मारापीटा तथा फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना को लेकर मृतका के पति गणेश प्रसाद, देवर महेश व शुभम तथा देवर महेश की पत्नी लक्ष्मी व शिवप्रसाद की पुत्री आरती के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के साथ हत्या का केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कमलेश पाल का कहना है कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments