अवैध तमंचा कारतूस के साथ चोरी के अभियोग में वांछित 01 और अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़
22.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवैध तमंचा-कारतूस के साथ चोरी के अभियोग में वांछित 01 और अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना हथिगवा से उ0नि0 रोहित कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम परानूपुर प्राईमरी स्कूल के सामने से साइकिल चोरी होने के प्रकरण में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 92/22 धारा 379 भादवि थाना हथिगवां में वांछित 01 और अभियुक्त अभियुक्त सूरज सरोज पुत्र जगतलाल सरोज निवासी परानूपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 99/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त दुर्गेश तिवारी को पहले ही दिनांक 09.05.22 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो बताया कि मैं तथा मेरा साथी दुर्गेश तिवारी दिनांक 08.05.2022 को एक साइकिल चुराकर ले जा रहे थे तो कुछ लोग हमारा पीछा करने लगे तो मेरे द्वारा इसी तमंचे से हवाई फायरिंग दहशत फैलाने के लिए किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-सूरज सरोज पुत्र जगतलाल सरोज निवासी परानूपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी- 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास -1- मु0अ0सं0 92/22 धारा 379, 286 भादवि थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।2- मु0अ0सं0 99/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हथिगवां प्रतापगढ़ ।पुलिस टीम-- उ0नि0 रोहित कुमार मय हमराह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।

Comments