पिता की तहरीर पर मुख्य आरोपी सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
18.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
पिता की तहरीर पर मुख्य आरोपी सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के नवाबगंज थानाक्षेत्र के बिबियापुर गांव के रहने वाले आलोक पांडेय उर्फ शानू पांडेय पुत्र राजेंद्र प्रसाद पांडेय का बीते शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पर रविवार को पोस्टमार्टम के दौरान सर में गोली लगने से हत्या का कारण स्पष्ट हुआ, वहीं स्वजन द्वारा नगर पंचायत मानिकपुर के रहने वाले तबरेज उर्फ तब्बू पुत्र दिलशाद उर्फ गुड्डू तथा पिता दिलशाद उर्फ गुड्डू व भाई जीशान के खिलाफ रविवार की रात हत्या की नामजद तहरीर दी, जिस पर नवाबगंज पुलिस ने मुख्य आरोपी तबरेज को गिरफ्तार कर लिया है।अन्य दोनों अभियुक्तों की तलाश में टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।हत्या का कारण व्यापारिक प्रतिद्वन्द्विता बताया गया है।
Comments