लोक बंधु चिकित्सालय नें RBI के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

लोक बंधु चिकित्सालय नें RBI के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

PPN NEWS

दिनांक 25/09/2025

लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ द्वारा  रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया लखनऊ परिसर में एक बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ! 

शिविर के दौरान 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं 39 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया ! शिविर कार्यक्रम का उदघाटन लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय कानपुर रोड आशियाना लखनऊ की निदेशक डॉ संगीता गुप्ता एवं लोक बंधु चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी.डॉ पीयूष चंद्र तिवारी , एस पी उपाध्याय एवं रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक  पंकज कुमार  महाप्रबंधक एवं श्रद्धा ठाकुर  शुक्ला ,साक्षी केडिया  नेहा मनहास ,देवाशीष शाही की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात  रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं  का आभार प्रकट किया गया एवं रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया गया तथा रक्तदान के महत्व पर चर्चा किया गया !

इस कार्यक्रम के दौरान ब्लड अधिकारी राज कुमार पांडेय वरिष्ठ प्रयोगशाला प्रबिधिज्ञा ,  धनञ्जय  प्रयोगशाला प्रबिधिज्ञ  चंदनदास प्रयोशाला प्रबिधिज्ञा   नीतूभारती  एवं अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे !

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *