ऐरायां मशायक में निःशुल्क नेत्र शिविर, 350 मरीजों का किया गया परीक्षण

ऐरायां मशायक में निःशुल्क नेत्र शिविर, 350 मरीजों का किया गया परीक्षण


सुल्तानपुर घोष-फतेहपुर। चंद्रानी कैलाश स्वास्थ्य सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को ऐरायां मशायक गांव स्थित मदीना मस्जिद के पास निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी आंखों की जांच करवाई।


वहीं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. डीएस यादव द्वारा कुल 350 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जांच के उपरांत 100 मरीजों को चश्मे, जबकि 220 मरीजों को आई ड्रॉप वितरित किए गए। इसके अलावा 30 मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों की पहचान कर उन्हें शल्यक्रिया हेतु पलक आई केयर सेंटर, थरियांव भेजा गया।


वहीं शिविर में व्यवस्थापक के रूप में जज़्बी उद्दीन, फिरोज आलम, मोहम्मद मुस्तफा और शहंशाह आलम मौजूद रहे। वहीं संस्थान की टीम से राजेश, रितेश, सतेंद्र यादव, सचिन और प्रभात ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *