मजलिस और तजिया निकलने की इजाजत ना मिलने पर मौलाना कल्बे जव्वाद धरने पर बैठे
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूड
लखनऊ ।
रिपोर्ट, शादाब आलम
मजलिस और तजिया निकलने की इजाजत ना मिलने पर मौलाना कल्बे जव्वाद धरने पर बैठे
मोहर्रम का महीना शुरु हो चुका है कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की जारी की गाइडलाइंस गई गाइडलाइन का विरोध करते हुए शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद आज् से धरने पर बैठ गए हैं कल्बे जव्वाद ने आरोप लगाते हुए क़हा दो बार मुख्यमंत्री से मिल चुकें हैं लेकिन उनको मजलिस और तजिया निकलने की इजाजत नहीं दी गई शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने अधिकारी यो से बात चीत करने के बाद परमिशन न मिलने पर 2 दिन के लिए धरने पर बैठ गए हैं ।
मौलाना कल्बे जवाद ने प्रेस वार्ता में क़हा मोहर्रम की बुनियाद लखनऊ से है पूरी दुनिया मे यहां की अज़ादारी मशहूर है जुलूस पर सरकार ने पाबंदी लगा दी शाही ज़री पर भी पाबंदी कर दी गई।
सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए अज़ादारी की इजाज़त मिलनी चाइये थी लेकिन सरकार ने 5 लोगों को ही मजलिस की इजाज़त दी हमे घरों में भी ताजिये रखने की इजाज़त नही मिली पूरे यूपी में हड़कंप मचा हुआ है।
ताजिये बनाने वाले को भी परेशान किया जा रहा है बंदायू में घर मे ताजिया रखने पर fir कर दी गई योगी जी से दो बार मिले लेकिन इजाजत नही मिली दिल्ली में 1 हज़ार लोगों की इजाज़त सोशल डिस्टनसिंग के साथ मिली है प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद 2 दिन सरकार के खिलाफ धरना दूंगा।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments